Not Just Any Review

The Family Man: हँसते-हँसते दिख जायेगी कश्मीर की सारी सच्चाई और वर्ल्ड क्लास स्पाई की निजी जिंदगी

‘द फैमिली मैन’ एक हंसाती-गुदगुदाती संजीदा मैसेज देने वाली वेब सीरीज़ के साथ कॉमेडी, थ्रिल और सस्पेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। इस सीरीज की सबसे खास बात ये नहीं है कि इसमें इंटेलिजेंस आतंकियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देती बल्कि खास बात तो ये है कि कैसे बड़ी बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसी भी चूक जाती हैं। कैसे एक भूल की वजह से निर्दोष लोगों को आतंकी समझकर इनकाउंटर कर दिया जाता है।

10 एपिसोड की यह सीरीज़ रोज घटित होने वाली घटनाओं पर आधारित है। साढ़े सात घंटे लंबी सीरीज़ में अगर ढेर सारे प्लॉट्स और सब-प्लॉट्स हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि किरदार भी उतने ही भी रहे होंगे और हर एक के बारे में लिखना संभव नहीं है। हां मगर ये ज़रूर है कि, ओवरऑल सबने ही बेहतर एक्टिंग की है।

बाकी फिल्मों के देशभक्त हीरोज से अलग है श्रीकांत तिवारी का रोल

इस सीरीज में देश को आतंकी हमले से बचाने वाले हीरो की निजी जिंदगी को भी बखूबी दिखाया गया है जिसमें वो एक मिडिल क्लास कॉमन फैमिली मैन है। जिसके सिर पर EMI का बोझ भी है, जो परिवार के लिए अच्छा घर चाहता है, नौकरी की वजह से परिवार को समय भी कम दे पाता है, वो बाहर बंदूक चलाता है तो घर के लिए सब्जी भी लेता लाता है, पत्नी की नाराजगी भी झेलता है और बच्चों से ब्लैकमेल भी होता है।

इस सीरीज के नाम से बिलकुल भी देशभक्ति सीरीज की एहसास नहीं होती है। लेकिन अगर देखा जाए तो घर और फैमिली तो इस वेबसीरीज़ का एक हिस्सा भर हैं, जो कहानी में स्पाइस और रोचकता भरती हैं. असल में तो ये वेबसीरीज देश और देशभक्ति पर ही है। और, जब बात देशभक्ति की आती है तो फिर बात भी होती है और बहस भी।

गौ-रक्षक नेता दुश्‍मन हैं
पुलिस नहीं सुधरी
कश्‍मीरी दुश्‍मन नहीं
इंटेलिजेंस एजेंसी से भी होती है चूक

इस सीरीज को देखने के बाद मेरे दिमाग में ये 4 बातें बिलकुल साफ़ हो गई। हो सकता है इनमें से कुछ बात को लेकर पहले से ही क्लियर होंगे होंगे आप। लेकिन, अगर ऐसे किसी सवाल से अभी तक कन्फ़्युजिया रहे हैं तो मेरे अनुभव के हिसाब से इसे देखने के बाद सटीक और सही उत्तर मिल जाएगा आपको।

शायद ही पता होगा आपको

The Family Man के जरिए ही मनोज वाजपेयी ने डिजिटल दुनिया में डेब्यू किया है।

अगर आप इसमें मिर्ज़ापुर या सेक्रेड गेम्स जैसा कुछ देखने की उम्मीद कर रहे हैं, तो निराशा ही मिलेगी। क्यूंकि, इस सीरीज़ का अपना एक अलग ज़ोन है, जिसमें यह कुल मिलाकर फिट बैठती है।

Star cast: Manoj Bajpayee as Srikant Tiwari, Priyamani as Suchitra Iyer Tiwari, Sharib Hashmi as JK Talpade, Neeraj Madhav as Moosa Rahman, Kishore as Imraan Pasha, Gul Panag as Saloni